Tuesday, May 15, 2018

डायबिटीज १००% कंट्रोल डायबिटीज आयुर्वेद पाउडर ..

मधुमेह की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं। एक मूक हत्यारा होने के नाते, यह युवा पीढ़ी पर गुप्त रूप से हमला कर रहा है जिससे लोगों और सरकार पर खजाने का बोझ बढ़ जाता है। इन दिनों सामान्यतः दो चीजें आम हैं- मधुमेह के इलाज के लिए आधुनिक दवाएं ले रहे लोगों में दुष्प्रभाव और इंसुलिन प्रतिरोध। यह वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति की तलाश में जाता है जहां आयुर्वेद के अधिक आवेदन और महत्त्व है। आयुर्वेद ड्रग्स, आहार, पंचकर्म और व्यायाम के माध्यम से मधुमेह का इलाज करता है। आयुर्वेद में मधुमेह के लिए प्रबंधन तकनीक निम्नानुसार है: व्यायाम (वैयायाम), आहार विनियमन (पथ्या), पंचकर्म (जैव-शुद्धीकरण प्रक्रियाएं) और दवाइयां इस स्थिति को विभिन्न नामों से जाना जाता है जैसे कि आश्र्व, प्रमिधा, मधुमहा और महोगु। मधुमेह के लिए सबसे अच्छा घर उपाय
यहाँ आपको नेचरोपेथी डॉक्टर ने डायबिटीज चूर्ण बनाया है,ये आपका डायबिटीज १००% कंट्रोल करेगा.
यह चुरान (पाउडर) प्राकृतिक उत्पादों से तैयार किया गया है। इसमें शक्तिशाली औषधीय गुण हैं और डायबिटीज के इलाज के लिए अत्यधिक अनुशंसित है। इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है।
ये चूर्ण सुबह नास्ते के ४० मिनट पहले और और रातको खाने से ४० मिनट पहले १ चमच गरम पाने के साथ लेना है .
ये सिर्फ डायबिटीज दर्दी को हेल्प हो सके इसलिए ये चूर्ण अपने मूल किम्मत में ही आपको मिलेगा.ये कोई बिज़नेस के लिए मार्केटिंग नहीं है.
इस लिए आप जितना हो सके अपने दोस्तों और दर्दी से शेयर करे ..
ये चूर्ण किसी दर्दी को चाहिए निचे दिए NO. पे कॉन्टेक्ट करे .
मोबाइल : 9427753872

Monday, February 12, 2018

पेट,कमर, जांघ की चरबी घटाने के तरीके..

   हर महिला कि चाह होती है कि उसकी स्किन सॉफ्ट और स्मूथ हो।चरबी के कारण स्किन bumpy हो जाती है जो दिखने में बेहद बुरी लगती है। नारियल तेल चर्बी से छुटकारा पाना का बहुत ही प्रभावी उपाय है,चरबी (सेल्युलाईट) तब होता है जब फैट का बॉडी पर जमाव, जिससे स्किन unequal हो जाती है। यह फैट हमारी thighs, hips, butt और abdomen के पास पाया जाता है,
यह समस्या महिलाओं को ज्यादा होती है क्योंकि उसकी बॉडी में फैट सेल्स ज्यादा होते हैं। वजनी और दुबली-पतली दोनों ही महिलाओं के बॉडी में cellulite मौजूद होता है, लेकिन नोटिस सिर्फ ज्यादा वजन वाली महिलाओं में ही होता है।इसे कंट्रोल किया जा सकता है।



नारियल तेल खाने में लेना..




   नारियल तेल खाने में लेना, नारियल का तेल बॉडी में natural fat को जलाने की प्रक्रिया को तेज करता है और चरबी को जलाने में मदद मिलती है। अपनी डाइट में दो से तीन चम्मच लेना पर्याप्त होता है।



   नारियल तेल का topical application भी चरबी से छुटकारा पाने का सबसे आसान तरीका है, coconut oil से चरबी वाले हिस्से में मसाज करना होगा।यह तेल human skin में आसानी से अवशोषित हो जाता है और सेल्स में फैट के जमाव को कम करता है। यह स्किन को पोषण करने के साथ-साथ उसे softer, smoother और younger-looking बनाती है।

चरबी के लिए कॉफी और नारियल तेल


   घर पर आप कॉफी और नारियल तेल से बना फेस स्क्रब बनाकर भी इसे दूर कर सकती है। इसके लिए आपको सिर्फ इतना करना है कि नारियल के तेल को चीनी और कॉफी बीन्स के साथ मिलाकर नैचुरल स्क्रब बनाना है ताकी आप अपनी स्किन पर चरबी को कम करने के लिए रगड़ सकें। 

   कॉफी का rough और raw texture और चीनी का exfoliant रूप clogged pores को खोलता है, जबकि नारियल का तेल स्किन में उचित hydration बनाए रखता है।  इस पेस्ट को बनाने के लिए गर्म नारियल तेल का उपयोग करना एक अच्छा विचार है। 

  इस तरह से आप खाने और लगाने दोनों ही तरह से आप चरबी को काफी हद तक कम कर सकती हैं।

अधिक जानकारी के लिए वीडियो दिखे। 









Tuesday, February 6, 2018

आइए जानें डार्क सर्कल को दूर करने के घरेलू नुस्खों के बारे में।

   आंखों के नीचे पड़ने वाले डार्क सर्कल आपकी खूबसूरती बिगाड़ सकते हैं। यह समस्या कई वजहों जैसे शरीर में पोषक तत्वों की कमी होना, नींद न आना, मानसिक तनाव या फिर बहुत ज्यादा देर तक कंप्यूटर पर काम करने के कारण भी हो सकती है।


आइए जानें डार्क सर्कल को दूर करने के घरेलू नुस्खों के बारे में।

आलू के अनोखे गुण

  आलू में विटामिन सी, बी कॉम्पलेक्स तथा आयरन , कैल्शियम, मैंगनीज, फास्फोरस तत्त्व होते हैं। इसके अलावा आलू में कई औषधीय गुण होने के साथ सौंदर्यवर्धक गुण भी है



   यह बहुत ही असरकारी नुस्खा है। रात में सोने से पहले चेहरा को अच्छे से साफ करें। इसके बाद आलू की पतली स्लाइस काटकर उन्हें आंखों पर 20 से 25 मिनट रखें। इसके बाद चेहरा को अच्छे से साफ कर लें।

टमाटर के अनोखे गुण

   टमाटर में भरपूर मात्रा में कैल्शियम, फास्फोरस विटामिन सी पाये जात हैं।इसमें साइट्रिक एसिड और मैलिक एसिड पाया जाता है टमाटर में विटामिन '' काफी मात्रा में पाया जाता है टमाटर को लाल रंग देने वाला तत्व लाइकोपीन.



   टमाटर के रस में, नींबू का रस,चुटकीभर बेसन और हल्‍दी मिला लें। इस पेस्‍ट को अपनी आंखों के चारों ओर लगाएं और 20-25 मिनट के बाद चेहरे को धो लें। ऐसा हफ्ते में 2 बार जरुर करें। इससे डार्क सर्कल धीरे-धीरे कम होने लगेगा। 

गुगुलाब जल

   गुलाब जल एक बहुत अच्छा क्लींजर है। गुलाबजल चेहरे में मौजूद तेल और गंदगी को हटाकर, त्वचा के रोमछिद्रों को खोलने का काम करता है। जिस कारण एक्ने और मुंहासों नहीं होते




   गुलाब जल की मदद से डार्क सर्कल की समस्या से निजात पा सकते हैं। बंद आंखों पर गुलाब जल में भिगोई हुई रूई को आंखों पर रखें। ऐसा केवल 15 मिनट तक करें। ऐसा करने से आंखों के आस पास की त्वचा चमक उठेगी।


बादाम का तेल

    
बादाम तेल के गुण

    इसमें मुख्यत: ओलिइक, लिनोलेइक (५.९७%) के अतिरिक्त, संतृप्त अम्लों में मिरिस्टिक और पामिटिक अम्ल कुछ रहते हैं। जिसमें बेंजल्डीहाइड और हाइड्रोसायनिक अम्ल दोनों रहते हैं बेंजल्डीहाइड के कारण आसुत में विशेष गंध होती है। इस गंध के कारण ही संगंध तेल के रूप में इसका व्यवहार होता है।

    बादाम का तेल अशुष्कनीय स्थिर तेल है। यह हलके पीले रंग का होता है। इसकी गंध विशेष प्रकार की होती है। निष्कर्षण द्वारा प्राप्त तेल कुछ मैले रंग का होता है।





  काले घेरे से छुटकारा पाने के लिए बादाम के तेल बहुत फायदेमंद है। बादाम के तेल को आंखों के आस-पास लगाकर कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें। फिर उंगलियों से 10 मिनट तक हल्की मालिश करें। इसके बाद चेहरा साफ कर लें।

जैतून तेल


  जैतून के तेल में भरपूर मात्रा में विटामिन E होता है। एंटीऑक्सीडेंट होता है जो त्वचा को इन्फेक्शन से बचाये रखता है। जैतून के तेल को मोइस्चराइजर के रूप में उपयोग किया जा सकता है।




   जैतून का तेल सौंदर्य से जुड़ी कई समस्याओं में काफी फायदेमंद है। इससे आंखों के आसपास हल्के हाथों से मालिश करें, इससे रक्त संचार ठीक रहता है और आंखों की थकान कम होती है जिससे डार्क सर्कल की समस्या दूर होती है।

   जैतून के तेल का प्रयोग फेसपैक, बॉडी लोशन एवं स्क्रब के रूप में भी किया जाता है. इसके प्रयोग से त्वचा पर निखार आता है त्वचा कोमल एवं मुलायम होती है.


पुदीना पत्ता

    पुदीना शरीर और मन पर ठंडा और शांत प्रभाव छोड़ता है, जिसकी मुख्य वजह इसमें मौजूद मेन्थॉल है। यह जड़ी बूटी मैंगनीज, तांबा और विटामिन सी का एक अच्छा स्रोत है। इसके अलावा यह एंटीऑक्सीडेंट, जीवाणुरोधी, एंटीवायरल आदि गुणों की वजह से भी जाना जाता है




   पुदीने की पत्तियों को पीस लें और आंखों के आस पास लगा लें। इसे कुछ देर तक इस पेस्ट को ऐसे ही छोड़ दें और फिर आंखों को पानी से धो लें। इससे आपको डार्क सर्कल से निजात पाने में काफी सहायता मिलेगी।

चाय का पानी 

    चाय की पत्तियां एक बेहतरीन ब्यूटी प्रोडक्ट हैं  इसके अलावा इसमें anti-aging और anti-inflammatory गुण भी पाए जाते हैं. अच्छे कंडिशनर के रूप में काम करती है. आपके बालो को रेशमी और सुन्दर बनाने के लिए भी इसका प्रयोग किया जा सकता है।




    चायपत्ती को पानी के साथ उबाल लें और फिर ठंडा होने के लिए रख दें। इसके बाद रुई के फाहे को उसमें भिगोकर आंखों के नीचे और आस-पास लगाएं। थोड़ी देर बाद पानी से चेहरा साफ कर लें। नियमित रूप से ऐसा करने से चेहरे के काले घेरे तेजी से कम हो जाएंगे.

 हृदय संबंधी बीमारियों को कम करती है। चाय के सेवन से immune System अच्छा होता है।पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद।हड्डियो और कोशिकाओं को मजबूत करती है।अतिरिक्त उर्जा प्रदान करती है।कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) कम करती है.